मथुरा के थाना रिफाइनरी हाईवे पर वाद स्थित सीएनजी पंप के पास बुधवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत हो गई। हादसा रात करीब 11.30 बजे हुआ। सूचना पर रिफाइनरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतकों की पहचान रामकुमार (30) निवासी फरह, मथुरा और शंकर (30) मूल निवासी बिहार, हाल निवासी फरह के रूप में हुई है। दोनों किराए के कमरों में रहते थे। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है और तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शिव शंकर और उनके दोस्त राजकुमार बुधवार की शाम को मथुरा दवा लेने आए थे। वह देर रात दवा लेकर वापिस अपने घर के लिए जा रहे थे। दोनों जैसे ही थाना रिफाइनरी क्षेत्र के बाद पुल के पास स्थित सीएपजी पंप पर पहुंचे तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में देर रात दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
एक दोस्त था अध्यापक तो दूसरा रेलवे में था गेटमैन
हादसे में मृत हुए दोनों दोस्त सरकारी नौकर थे। शिवशंकर फरह में दीनदयालधाम स्टेशन के फाटक पर गेटमैन के पद पर कार्यरत थे जबकि उनके दोस्त राजकुमार फरह ब्लॉक में उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक थे। दोनों के मकान समीप होने के कारण दोनों में गहरी दोस्ती थी।
सोमवार को खरीदी थी नई बाइक
हादसे में मृत हुए शिवशंकर ने सोमवार को ही नई अपाचे बाइक खरीदी थी। इसी बाइक से दोनों दोस्त दवा लेने मथुरा गए थे। हादसे की सूचना मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया।
