आगरा के फव्वारा स्थित वरदान मेडिकल एजेंसी पर औषधि विभाग की टीम ने दूसरे दिन भी जांच की। यहां नारकोटिक्स श्रेणी समेत कई तरह की दवाओं के खरीद-बिक्री के रिकाॅर्ड खंगालने पर गड़बड़ी मिली है। 20 दवाओं के खरीद-बिक्री के बिल नहीं मिले हैं।
बृहस्पतिवार को यहां राज्य कर्मचारी बीमा (ईएसआई) अस्पताल की दवाएं बरामद हुई थीं। मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है, शनिवार को फिर से जांच की जाएगी। सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय ने बताया कि मुख्यालय से निर्देश मिले कि वरदान मेडिकल एजेंसी नकली और सरकारी दवाओं की कालाबाजारी में लिप्त है।
इस इनपुट पर शुक्रवार को मैनपुरी के औषधि निरीक्षक दीपक कुमार के साथ मेडिकल एजेंसी की फिर से जांच की। इसमें 40 से अधिक दवाओं की खरीद-बिक्री के रिकाॅर्ड में गड़बड़ी पकड़ी है। कंप्यूटर पर खरीद-बिक्री के रिकाॅर्ड के आधार पर दवाओं के भंडारण में अंतर पाया गया है। 18-20 दवाओं के बिल नहीं मिले हैं।
