
विवाहिता की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
{“_id”:”69799b6fd85fe87b310120bb”,”slug”:”married-woman-suicide-distressed-after-her-brother-in-law-made-obscene-videos-of-her-in-jhansi-2026-01-28″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: ननदोई ने बनाया नग्न वीडियो, ब्लैकमेल किया; विवाहिता ने दी जान; नाबालिग बेटों ने फंदा काटकर मां को उतारा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

विवाहिता की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी के ब्रह्मनगर इलाके में विवाहिता ने फंदा लगाकर जान दे दी। उसका अश्लील वीडियो ननदोई ने बना लिया था। वह उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था। पति के ड्यूटी पर जाने के बाद उसने कमरे में फंदा लगा लिया।
उसके नाबालिग बेटों ने चाकू से फंदा काटकर उसे नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। विवाहिता की मौत से उसके बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस अब आगे मामले की जांच कर रही है।
थाना सीपरी बाजार के ब्रह्मनगर निवासी मोहन परिहार की शादी 13 जनवरी 2013 को महोबा के हैवतपुरा खंगारन गांव निवासी रीना (32) से हुई थी। दंपती को 12 साल का बेटा आदी और आठ साल का लल्ला है। मोहन प्राइवेट कंपनी में काम करता है।