लखनऊ में मड़ियांव थाने में युवती ने पूर्व परिचित पर कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी फैजुल्लागंज निवासी शंत शरण मौर्या को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी के साथी की तलाश में जुटी है। इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्र के अनुसार, युवती और आरोपी पूर्व परिचित हैं। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच की जा रही है। युवती के अनुसार, वर्ष 2015 में आरोपी उसके पिता से मिलने आता था। इस दौरान वह अक्सर उन्हें स्कूल छोड़ने भी जाता था।
Trending Videos
