Servant had hatched a conspiracy of robbery

एफसीआई अधिकारी की पत्नी का फाइल फोटो, और बेटी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

लखनऊ में एफसीआई अफसर की पत्नी अनामिका (35) हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साजिश के तहत अफसर के नौकर अर्जुन सोनी का साथी इटौंजा निवासी वीरेंद्र कुमार यादव लूट करने पहुंचा था। इस दौरान अनामिका ने मोर्चा ले लिया, तब उसने चाकू से गोदकर मार दिया और फरार हो गया। पुलिस ने शनिवार को आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी ने वारदात करना कबूल लिया है।

बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी आदर्श कुमार एफसीआई मुख्यालय में एजी-।। (टेक) के पद पर कार्यरत हैं। वह छोटा भरवारा में पत्नी अनामिका (मूलरूप से बलिया निवासी) व डेढ़ साल की बेटी के साथ रहते थे। मकान की तीसरी मंजिल पर नौकर अर्जुन सोनी परिवार के साथ रहता था। 

शुक्रवार सुबह आदर्श दफ्तर चले गए। दोपहर को अनामिका का घर में ही कत्ल कर दिया गया था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। एडीसीपी पूर्वी सैयद अली अब्बास ने बताया कि आरोपी नौकर ने वीरेंद्र कुमार यादव के साथ मिलकर आदर्श के घर में लूट करने की साजिश रची थी। 

साजिश के तहत वीरेंद्र वहां पहुंचा था। घर में लूटपाट की पर अनामिका उससे भिड़ गई थीं। अनामिका के शोर मचाने पर वीरेंद्र चाकू से वार कर भाग निकला था। पुलिस ने आरोपी अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया है। वीरेंद्र की तलाश जारी है।

 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *