रुड़की कारागार से एसीजेएम कोर्ट में पेशी पर लाए जा रहे पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी पर बुधवार दोपहर बदमाशों ने मेरठ के लक्सर फ्लाईओवर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। घटना में विनय त्यागी को तीन गोलियां लगीं हैं। 

वाहन में मौजूद दो पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं। वारदात को अंजाम देकर नकाबपोश बदमाश भीड़ के बीच हथियार लहराते हुए भाए गए। विनय त्यागी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।




Trending Videos

Firing on a police vehicle in Meerut notorious criminal Vinay Tyagi was hit by three bullets

वारदात को अंजाम देने के बाद असलाह लहराते हुए फरार हुए बदमाश
– फोटो : वीडियो ग्रैब


रुड़की कारागार में बंद मुजफ्फरनगर जनपद के पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव खाईखेड़ी निवासी कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की धोखाधड़ी के एक मामले में बुधवार को लक्सर एसीजेएम कोर्ट में पेशी थी। कारागार से चालक सहित छह पुलिसकर्मी सरकारी वाहन में उसे पेशी पर ला रहे थे।

 


Firing on a police vehicle in Meerut notorious criminal Vinay Tyagi was hit by three bullets

वारदात को अंजाम देने के बाद असलाह लहराते हुए फरार हुए बदमाश
– फोटो : वीडियो ग्रैब


फ्लाईओवर के मध्य जाम के कारण वाहन को रोकना पड़ा। इस जगह पर पहले से घात लगाकर मौजूद दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने पुलिस के वाहन पर गोलियां बरसा दीं। वाहन में मौजूद विनय त्यागी को तीन गोलियां लगीं। वह वाहन में गिर गया। अफरा तफरी में दो पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई।


Firing on a police vehicle in Meerut notorious criminal Vinay Tyagi was hit by three bullets

वारदात को अंजाम देने के बाद असलाह लहराते हुए फरार हुए बदमाश
– फोटो : वीडियो ग्रैब


कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले बदमाश भीड़ के बीच हथियार लहराते हुए भाग निकले। घायल अवस्था में विनय त्यागी को लक्सर सीएचसी ले जाया गया।


Firing on a police vehicle in Meerut notorious criminal Vinay Tyagi was hit by three bullets

वारदात को अंजाम देने के बाद असलाह लहराते हुए फरार हुए बदमाश
– फोटो : वीडियो ग्रैब


वारदात की सूचना पर एसपी देहात शेखर चंद सुयाल, सीओ नताशा सिंह, कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण, मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, खानपुर एसओ धर्मेंद्र राठी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। चारों तरफ से नाकाबंदी कर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी रही लेकिन देर शाम तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग सका। 

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें