मथुरा के थाना रिफाइनरी पुलिस ने 15 दिन पूर्व गेहूं के खेत में मिली महिला की लाश की गुत्थी सुलझाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड के मुख्य आरोपी पति और उसके सहयोगी को सोमवार रात एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 बीती 28 दिसंबर 2025 को रांची बांगर से करनावल रोड पर एक गेहूं के खेत में करीब 40 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के जरिए मृतका की शिनाख्त अनीता पत्नी राकेश (निवासी फतेहपुरा, बलदेव) के रूप में की। जांच में सामने आया कि अनीता की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके पति राकेश ने ही अपने दोस्त ललित उर्फ मंगल के साथ मिलकर की थी।

मुखबिर की सूचना पर थाना रिफाइनरी पुलिस ने बरेली हाईवे बाईपास स्थित कोयला अलीपुर कट के पास घेराबंदी की। खुद को घिरा देख आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में ललित उर्फ मंगल घायल हो गया, जबकि उसके साथी राकेश को भी पुलिस ने दबोच लिया।

आरोपियों की पहचान मृतका का पति राकेश निवासी फतेहपुरा, थाना बलदेव व ललित उर्फ मंगल, राकेश का मित्र (निवासी नंगला बिंदा, थाना मांट) के रूप में हुई है। ललित एक शातिर अपराधी है, जिस पर पहले से ही हत्या के प्रयास, लूट और आर्म्स एक्ट जैसे 19 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने 27 दिसंबर की रात अनीता की गला घोंटकर हत्या की थी। आरोपियों ने वारदात के लिए ललित के हुड (जैकेट) के कॉलर में लगे फीते (स्ट्रीप) का इस्तेमाल किया और साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को खेत में फेंक कर फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 बिना नंबर की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल, 1 अवैध तमंचा (.315 बोर), 2 जिंदा कारतूस और 1 खोखा कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस टीम की सराहना

सराहनीय कार्य करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल, उप-निरीक्षक लोकेन्द्र सिंह, रोहित उज्जवल, साइबर सेल प्रभारी आशीष कुमार और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *