झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र की ब्रह्म नगर कॉलोनी में दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। यहां एक रिटायर रेल कर्मचारी ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और बदबू छिपाने के लिए करीब एक हफ्ते तक कमरे के अंदर रोज आग जलाता रहा। शनिवार रात पुलिस को इसका पता चला।

बताया जा रहा है कि रेलवे से रिटायर कर्मचारी बृजभान अपनी तीसरी पत्नी प्रीति के साथ किराए के मकान में रहता था।आरोपी ने करीब एक सप्ताह पहले वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद शव को कमरे में ही छिपा दिया और लगातार आग जलाकर उसके अंगों को काट काट कर जला रहा था। 




Trending Videos

Retired railway employee murder his wife dismembered her body and burned pieces in room for a week Jhansi

आरोपी पति बृजभान व मृतका प्रीति
– फोटो : अमर उजाला


जब कुछ अंगों को वह नहीं जला सका तो शनिवार रात उसने एक ऑटो बुलाया। ऑटो में सूटकेस में बचे टुकड़े भरकर रख दिया। खुद पीछे-पीछे आने की बात कही। ऑटो चालक जब मिनर्वा चौराहे के पास पहुंचा तब, वह पीछे से गायब हो गया। 


Retired railway employee murder his wife dismembered her body and burned pieces in room for a week Jhansi

झांसी में खौफनाक हत्याकांड
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


ऑटो चालक काफी देर तक उसका इंतजार करता रहा। उसके ना पहुंचने पर पुलिस को बताया। पुलिस ने जब सूटकेस खुलवाया तब उसने महिला के अंग मिले। यह देखकर पुलिस चौंक उठी उठी। तुरंत सीपरी बाजार पुलिस को सूचना दी गई। 

 


Retired railway employee murder his wife dismembered her body and burned pieces in room for a week Jhansi

झांसी में खौफनाक हत्याकांड
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


पुलिस ऑटो चालक को लेकर कॉलोनी पहुंची।  यहां से तब बृजभान भाग निकला था। पुलिस उसे तलाश कर रही है।


Retired railway employee murder his wife dismembered her body and burned pieces in room for a week Jhansi

झांसी में खौफनाक हत्याकांड
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


कमरे में मिले अवशेष

कमरे की तलाशी लेने पर जले हुए अवशेष मिले। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। घटना के बाद से ब्रह्म नगर कॉलोनी में दहशत का माहौल है। सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *