पाकबड़ा थानाक्षेत्र में प्रेम विवाह में चार माह में दरार आ गई। पति-पत्नी अलग-अलग रहने निर्णय लिया। दोनों पक्षों के बीच हुई पंचायत ने अलगाव कराने का निर्णय लिया है। पाकबड़ा के गांव निवासी युवक और युवती ने प्रेम विवाह किया था। लेकिन दो माह बाद ही उनके रिश्तों में दरार आ गई।
विवाद इतना बढ़ा कि मामला थाने तक पहुंच गया। युवती ने अपने ही पति और उसके भाई के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दे दी। बुधवार को पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच पंचायत बुलाई गई। थाने में घंटों तक आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला।
इस दौरान पति अपनी पत्नी के पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाने लगा। उसने अपनी गलतियों की माफी मांगते हुए पत्नी से घर वापस चलने की गुहार लगाई। पंचायत और पुलिस ने घंटों तक युवती को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह अपने फैसले पर अड़ी रही।
उसने दो-टूक कह दिया कि वह अब किसी भी कीमत पर अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है। पुलिस ने अब इस मामले को आगे की काउंसलिंग के लिए मुरादाबाद स्थित नारी उत्थान केंद्र भेजने का निर्णय लिया है।
