young man killed his wife lover In Agra then surrendered himself after reaching thana

प्रेम संबंध
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार को युवक ने पत्नी के प्रेमी की हत्या कर दी। इसके बाद खुद थाने पहुंचा और वारदात की सूचना दी। बात सुन पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। इसके बाद मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।  

घटना जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के खतैना की। यहां की रहने वाली एक महिला के एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे के संपर्क में थे। सोमवार को प्रेमी उसके घर के आसपास था। इसी समय महिला का पति आ गया। उसने पत्नी को प्रेमी को आंखों के सामने देखा तो उसका खून खौल उठा। 

यह भी पढ़ेंः- UP: लाडले बेटे को आया हार्ट अटैक…खबर सुन मां की भी थम गईं सांसें; एक साथ जलीं चिताएं तो बिलख पड़ा पूरा गांव

इसके बाद वह घर से चाकू लेकर बाहर आया। प्रेमी पर ताबड़तोड़ प्रहार करने शुरू कर दिए। वह चीखता रहा लेकिन युवक नहीं रुका। उसने तब तक उस पर वार किए जब तक कि वह मर नहीं गया। इसके बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और घटना की सूचना दी।

यह भी पढ़ेंः- Mainpuri: अखिलेश बोले- घोर जातिवादी पार्टी भाजपा, देवरिया कांड में भी लेना चाहती लाभ; देशभर में हो जातीय सर्वे

आरोपी की बात सुनकर पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस ने तत्काल उसे हिरासत में लिया और सूचना अधिकारियों को दी। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि आरोपी हिरासत में है। मामला प्रेम-प्रसंग में हत्या का है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *