उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को बहन बनाकर पैतृक मकान का बैनामा करा दिया। जब उसकी बहन को मामले की जानकारी हुई, तो वो कोर्ट पहुंच गई। न्यायालय के आदेश पर थाना शाहगंज में प्राथमिकी दर्ज की गई है।


UP Shocker: Man Poses Wife as Sister to Sell Ancestral Property FIR Registered

महिला और युवक सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : AI



विस्तार


आगरा के सदर तहसील में एक महिला ने अपने भाई, भाभी और अधिवक्ता पर उनके फर्जी हस्ताक्षर कर अधिकार पत्र बनवा लेने और पैतृक मकान का बैनामा करने का आरोप लगाया है। न्यायालय के आदेश पर थाना शाहगंज में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Trending Videos

मथुरा के भरतपुर गेट निवासी आरती ने बताया कि सदर के रोहता स्थित गंगा एंक्लेव में उनके पिता दौलतराम का दो मंजिला मकान है। उनकी मृत्यु के बाद वह, उनकी बहन प्रीति और भाई आकाश व करन वारिस थे। भाई आकाश ने सेवला निवासी नरेंद्र झा से मकान का सौदा किया। वह पैतृक संपत्ति में अपना हिस्सा नहीं बेचना चाहती थीं।

ये भी पढ़ें –  ‘आ गई अक्ल ठिकाने’: जिन हिस्ट्रीशीटर भाइयों से कांपते थे लोग, थाने में पकड़ने पड़े कान; वीडियो हुआ वायरल

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें