आगरा में परिषदीय विद्यालयों की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 28 नवंबर से 3 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी। इसके लिए डेटशीट जारी कर दी गई है। अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के माध्यम से विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति का मूल्यांकन होगा। शिक्षा निदेशक ने बीएसए को पत्र जारी कर परीक्षाएं निष्पक्ष व समय से कराए जाने के लिए कहा है।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार 2491 परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा आयोजित की जानी है। साथ ही कक्षा 1 से 8 तक के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर भी यही परीक्षा कार्यक्रम लागू रहेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गोंड ने बताया कि कार्यालय स्तर से प्रश्नपत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। खण्ड शिक्षा अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है कि सभी विद्यालयों में परीक्षा सुचारू रूप से आयोजित की जाए।
