इटावा जिले के ताखा कोतवाली क्षेत्र में शराब के नशे में बेटे को पोते-पोतियों पर हमला करते देख बुजुर्ग आपा खो बैठा। उसने कुल्हाड़ी से इकलौते बेटे की गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल करके पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

मंगलवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे राहुल कुमार उर्फ दर्शन सिंह (30) नशे में धुत्त उत्पात मचा रहा था। उसने शराब के लिए रुपये न मिलने पर अपने बच्चों पर ही कुल्हाड़ी से हमला करके मारने का प्रयास किया। यह देखकर पिता लक्ष्मीनाराण आपा खो बैठे और कुल्हाड़ी छीनकर बेटे की ही गर्दन पर हमला कर दिया।

इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बुजुर्ग ने पुलिस के डर से घर से 50 मीटर दूर खेत में कुल्हाड़ी छिपा दी और गांव से बाहर एक कुएं में खून से सने कपड़े फेंक दिए। सुबह करीब आठ बजे घटना की जानकारी होने पर ग्राम प्रधान राजेश्वरी देवी के बेटे ने फोन करके सूचना पुलिस को दी।



कुल्हाड़ी और खून से सने कपड़े बरामद

इस पर सीओ भरथना विवेक जावला, एसओ विवेक कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि बेटे की हरकतों से परेशान होकर पिता ने उसकी हत्या कर दी है। पिता को गिरफ्तार कर कुल्हाड़ी और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए गए हैं।


एक साल पहले बेटे को जेल से छुड़वाने के लिए बेची थी दो बीघा जमीन

बुजुर्ग लक्ष्मीनारायण ने बताया कि करीब एक साल पहले शराब के नशे में उत्पात मचाने पर बेटे राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उस समय इसके सुधरने के आश्वासन पर मैंने दो बीघा जमीन बेचकर उसकी जमानत कराई थी, लेकिन इसके बावजूद बेटा नहीं सुधरा। वह और जमीन बेचने का दबाव बनाता रहता था।


शराब के पैसे न देने पर की मारपीट

इससे वह नाराज होकर अपनी बेटी के घर चली गई। सोमवार शाम भी इसने शराब के लिए मुझसे और बहू से रुपये मांगने शुरू कर दिए। बहू ने मना किया तो उसके साथ मारपीट करने के बाद कुल्हाड़ी लेकर बैठ गया और पौत्र-पौत्री का जान से मार देने की धमकी देने लगा।


कुल्हाड़ी से गेट और दीवार तोड़ने का प्रयास

मेरे बीच में बोलने पर गालियां देने लगा। यह देखकर बहू रानी देवी ने तीनों बच्चों को कमरे में बंद कर दिया। पूरी रात वह उत्पात मचाता रहा। करीब तीन बजे कमरे के अंदर बंद बच्चों को मारने के प्रयास के लिए वह दीवार तोड़ने लगा। बच्चों को खतरे में देखकर आपा खो दिया और कुल्हाड़ी से खुद मार डाला।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *