आगरा के कालिंदी विहार इलाके में पेयजल संकट लगातार तीसरे दिन भी बरकरार है। जर्जर पानी की टंकी को गिराने के दौरान नीचे बना अंडरग्राउंड जल टैंक क्षतिग्रस्त हो गया। इसके चलते पूरे क्षेत्र की जलापूर्ति ठप हो गई।
तीन दिन पहले नगर निगम द्वारा टंकी गिराने की कार्रवाई की गई थी। इस दौरान तेज धमाके के साथ पांच सेकंड में पूरी ध्वस्त हो गई थी। टंकी के गिरे मलबे की चपेट में अंडरग्राउंड पानी का टैंक आ गया। टैंक की दीवार क्षतिग्रस्त होने के साथ ही उसमें टंकी का मलबा और गंदगी भर गई, जिससे जलापूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई।
स्थिति यह है कि कालिंदी विहार के किसी भी घर में बीते तीन दिनों से पानी नहीं पहुंच रहा है। पीने के पानी से लेकर दैनिक जरूरतों के लिए लोग परेशान हैं। महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई परिवारों को बाहर से पानी मंगवाना पड़ रहा है, जबकि कुछ लोग आसपास के इलाकों से पानी ढोने को मजबूर हैं।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि टंकी गिराने से पहले वैकल्पिक जलापूर्ति की कोई व्यवस्था नहीं की गई। न ही इस बारे में सूचना दी गई। फिलहाल अंडरग्राउंड टैंक की सफाई का काम जारी है। साथ ही गिरे मलबे को हटाया जा रहा है।
