सीतापुर जिले के महोली के पिपरझला गांव में एक युवक ने शराब के नशे में एक ग्रामीण पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। आरोपी ने ग्रामीण की तीन उंगलियां काट दीं।
गांव के ही प्राथमिक स्कूल के निकट कई लोग ताश के पत्ते खेल रहे थे। इसी दौरान दीपक ने वहां पहुंचकर अपने पिता कृष्णपाल को बैठा देखा। दीपक ने कृष्णपाल को अपशब्द कहे। उनसे ताश के पत्ते छीनकर फाड़ कर फेंक दिए जिस पर गांव के ही पंकज पांडे ने उसे ऐसा करने से मना किया। जिससे वह आग बबूला हो गया और पिता को छोड़कर पंकज से उलझ गया।
इस बीच दीपक ने पड़ोस में ही रखा हंसिया उठाकर पंकज के ऊपर ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया। जब तक लोग उसे पकड़ने का प्रयास करते तब तक वह पंकज के ऊपर कई प्रहार कर चुका था जिससे पंकज के हाथ की तीन उंगलियां कट गईं व माथे पर गंभीर चोटें आईं।
घटना के बाद दीपक मौके से भाग गया। परिजन एंबुलेंस से पंकज को सीएचसी लेकर गए। वहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। इंस्पेक्टर जेवी पांडे ने बताया कि गांव के बाहर कुछ लोग ताश पत्ते खेल रहे थे जहां पर घटना हुई। दीपक को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
