जालौन के उरई के कुठौंद थाना प्रभारी अरुण कुमार राय की शुक्रवार की रात थाना परिसर स्थित उनके आवास में संदिग्ध हालात में सर्विस रिवाल्वर से गोली चलने से मौत हो गई थी। घटना के दौरान एक महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा को आवास से भागते हुए देखा गया था। दिवंगत इंस्पेक्टर की पत्नी माया राय ने महिला सिपाही पर पति की हत्या का आरोप लगाया है। एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार का कहना है कि महिला सिपाही को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

दिवंगत अरुण कुमार राय के आवास से शुक्रवार की रात लगभग नौ बजे गोली चलने की आवाज सुनाई दी थी। इस दौरान उनके कमरे से एक महिला सिपाही चिल्लाते हुए बाहर आई और बोली की थाना प्रभारी ने गोली मार ली। कर्मचारी जब मौके पर पहुंचे तो खून से लथपथ अरुण कुमार राय चारपाई पर मच्छरदानी के अंदर पड़े थे।




Trending Videos

Woman Constable Booked For Murder In Death Of Kuthound Police Station Incharge

एसपी को हत्या की तहरीर देते पुलिसकर्मी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


घटना से थाने में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन पुलिसकर्मी उन्हें मेडिकल कॉलेज ले गए। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सनसनीखेज घटना की जानकारी पर एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार व डीएम राजेश कुमार पांडे थाने पहुंचे और फोरेंसिक टीम ने जांच की। जानकारी पर परिजनों के साथ पहुंची उनकी पत्नी ने महिला सिपाही पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।

 


Woman Constable Booked For Murder In Death Of Kuthound Police Station Incharge

आरोपी महिला सिपाही मीनाक्षी और थाना प्रभारी अरुण कुमार राय की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात अरुण कुमार एक कार्यक्रम में शामिल होकर थाने लौटे और अपने आवास में चले गए। करीब साढ़े नौ बजे उनके आवास से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जब साथी पुलिस कर्मी कमरे में पहुंचे तो वह खून से लथपथ पड़े मिले। मेडिकल कॉलेज में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

 


Woman Constable Booked For Murder In Death Of Kuthound Police Station Incharge

महिला सिपाही के आवास में लगा एसी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


एसपी डा. दुर्गेश कुमार ने बताया कि रात में एक महिला सिपाही ने सूचना दी कि साहब ने गोली मार ली है। घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए गए हैं। डाॅक्टरों के तीन सदस्यीय पैनल से पोस्टमार्टम कराया है। इसकी वीडियोग्राफी भी हुई है। थाना प्रभारी की पत्नी माया राय ने कोंच कोतवाली के यूपी-112 में तैनात सिपाही मीनाक्षी शर्मा पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। 

 


Woman Constable Booked For Murder In Death Of Kuthound Police Station Incharge

मां को सांत्वना देतीं सीओ, बेसुध पड़ीं पत्नी माया राय
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


‘अरुण किसी भी हालत में खुदकुशी नहीं कर सकते’

बताया कि उनके पति अरुण किसी भी हालत में खुदकुशी नहीं कर सकते। उनकी मौत के बाद महिला सिपाही निकलकर भागी थी जिसका नाम मीनाक्षी शर्मा बताया गया है। पति की हत्या भी उसी महिला ने की है।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *