Employees will do andolan if memorendum of old pension not issued.

पुरानी पेंशन विसंगति समाधान संघर्ष समिति मोर्चा की बैठक में शामिल सदस्य।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


उत्तर प्रदेश में भी केन्द्रीय मेमोरेंडम के अनुक्रम में पुरानी पेंशन को लेकर आदेश जारी कराने की मांग कर्मचारी संगठनों ने की है। ऐसा न होने पर जनवरी से आंदोलन की चेतावनी दी गई है। पुरानी पेंशन विसंगति समाधान संघर्ष मोर्चा की ओर से रविवार को दारुलशफा विधायक निवास के कामन हाल में आयोजित बैठक में ये निर्णय लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश संयोजक तारकेश्वर शाही ने कहा कि केंद्र सरकार के पेंशन निदेशालय की ओर से जारी मेमोरेंडम तीन मार्च 2023 के क्रम में प्रदेश सरकार भी आदेश जारी करे। यदि जनवरी में मेमोरेंडम नहीं जारी हुआ तो आंदोलन की घोषणा की जाएगी।

ये भी पढ़ें – यूपी को साधने के लिए BJP ने बनाया ये प्लान, विष्णु, मोहन और भजन के जरिए बनाई खास रणनीति

ये भी पढ़ें – खून से भगत सिंह की फोटो पर टीका करता था सागर, मां की ये बातें सुन पुलिसवाले हैरान

प्रदेश संयोजक मनोज राय, प्रदेश संयोजक विनय कुमार सिंह और प्रदेश संयोजक आशुतोष मिश्रा ने कहा कि सभी को संगठित होकर संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा। बैठक में प्रदेश संयोजक अनंत सिंह, त्रिपुरारी दूबे, निशा सिंह, सुधीर कुमार, अजय सिंह, प्रेम नारायण चौरसिया, शहनवाज खान, पद्माकर सिंह, तोहिना गुप्ता, नीलिमा समेत कई मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *