उत्तर प्रदेश के कासगंज में झूठी शान की खातिर परिजन ने किशोरी की हत्या कर शव को शनिवार रात श्मशान में जला दिया। किशोरी दो दिन पहले गांव निवासी प्रेमी के साथ घर से आगरा चली गई थी। मामला ढोलना थाना क्षेत्र के एक गांव का है।
सूचना पर रविवार सुबह पुलिस गांव पहुंची और पानी डालकर चिता को बुझाया, फिर अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजन घर पर ताला लगाकर भागे हुए हैं। एएसपी और सीओ ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस की तीन टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी थीं। देर शाम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
Trending Videos
2 of 9
किशोरी की हत्या के बाद गांव में जांच करती पुलिस
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
दोनों ने खुलासा किया कि किशोरी प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी थी। इस कारण उन्होंने उसकी हत्या कर दी। गांव में रहने वाले किशोरी के प्रेमी के भाई ने रविवार सुबह यूपी 112 पर कॉल कर सूचना दी कि एक किशोरी की हत्या कर उसके परिजन ने शव को श्मशान में जला दिया है।
3 of 9
किशोरी की हत्या के बाद जलाया शव
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
जानकारी होने पर अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार और सीओ सदर आंचल चौहान भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने गांव के प्रधान प्रतिनिधि, किशोरी के प्रेमी और उसके भाई से पूछताछ की। मृत किशोरी के घर पर ताला लगा था जिसे खुलवाकर पुलिस ने जांच की।
4 of 9
किशोरी की हत्या के बाद परिजन से पूछताछ करती पुलिस
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
शनिवार शाम किशोरी के परिजन दोनों को आगरा से वापस लाए थे
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि किशोरी दो दिन पहले घर के पास रहने वाले प्रेमी के साथ आगरा चली गई थी। शनिवार की शाम किशोरी के परिजन दोनों को आगरा से वापस ले आए थे। दोनों को गांव में 50 मीटर के फासले पर बने अलग-अलग कमरों में बंद कर उनकी पिटाई की गई।
5 of 9
किशोरी की हत्या के बाद जांच करती टीम
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इसके बाद परिजन ने रात में किशोरी की हत्या कर शव को जला दिया जबकि प्रेमी उनके चंगुल से बचकर भाग निकला। अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि चिता को बुझाकर अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। परिजन की तलाश जारी है।