Love with former Minister of State daughter Saddam trapped in affair of girlfriend like criminal Shri Prakash

माफिया अशरफ का साला सद्दाम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कुख्यात अपराधी श्रीप्रकाश शुक्ला की तरह सद्दाम भी प्रेमिका की वजह से शिकंजे में आ गया। एसटीएफ और पुलिस को कई महीने तक छकाने वाला सद्दाम दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहे बरेली के एक नेता की बेटी से इश्क करता है। यही कमजोर कड़ी उसकी गिरफ्तारी की वजह बनी।

माफिया अशरफ का साला सद्दाम बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के खुशबू इन्क्लेव में किराये पर मकान लेकर रहता था। उमेश पाल हत्याकांड से पहले ही उसने बरेली आना छोड़ दिया था। तीन साल बरेली में रहकर सद्दाम ने शहर में अपने गुर्गों का नेटवर्क खड़ा किया था। इस बीच सद्दाम का इश्क परवान चढ़ा। 

सौ फुटा रोड स्थित रेस्टोरेंट में वह प्रेमिका के साथ अक्सर लंच व डिनर करता था। इस कारण एक कैफे संचालक से सद्दाम की दोस्ती तक हो गई थी। प्रेमिका से सद्दाम की सगाई तय होने की बात हुई थी। उमेश पाल हत्याकांड के बाद जब सद्दाम पर शिकंजा कसा तो नेता के परिवार ने कहना शुरू किया कि उन्होंने मंगनी तोड़ दी है। 

जबकि परिवार की टोकाटाकी के डर से सद्दाम की प्रेमिका दिल्ली  शिफ्ट हो गई। वहां वह फ्लैट लेकर रहने लगी। सद्दाम अक्सर दिल्ली में अपनी प्रेमिका से मिलने जाता था। एसटीएफ ने प्रेमिका की लोकेशन पता करके वहां निगरानी बढ़ा दी थी। प्रेमिका से मिलने पहुंचे सद्दाम को आखिर गिरफ्तार कर लिया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *