घने कोहरे के चलते मंगलवार को हवाई और रेल संचालन प्रभावित रहा। कम दृश्यता के कारण लखनऊ एयरपोर्ट पर 10 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि कई अन्य उड़ानें घंटों देरी से आईं और रवाना हुईं। वहीं, अवध एक्सप्रेस समेत करीब 20 ट्रेनें कई घंटों की देरी से चलीं।

घने कोहरे के कारण दम्माम से सुबह 5:15 बजे लखनऊ आने वाली फ्लाइट (एक्सवाई-896) और रियाद से सुबह 9 बजे आने वाली फ्लाइट (एक्सवाई-333) को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर सकीं। दोनों विमान काफी देर तक आसमान में चक्कर लगाते रहे, लेकिन एयर ट्रैफिक कंट्रोल से लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल सकी। बाद में दम्माम की फ्लाइट को जयपुर और रियाद की फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया। इसके बाद रियाद वाली फ्लाइट दोपहर करीब 1:30 बजे दिल्ली से लखनऊ पहुंच सकी।

ये उड़ानें रहीं निरस्त

दिल्ली से लखनऊ आने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट एआई-2499, रसेल खेमा से आने वाली एअर इंडिया एक्सप्रेस की आईएक्स-125, दिल्ली से एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स-2173, देहरादून से आने वाली इंडिगो की 6ई-518, बंगलूरू से आने वाली 6ई-451, मुंबई से आने वाली फ्लाइट 6ई-5088 सहित कई उड़ानें रद्द रहीं। इसी तरह लखनऊ से दिल्ली जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट एआई-2500, इंडिगो की 6ई-515, बंगलूरू जाने वाली फ्लाइट 6ई-6354 और मुंबई जाने वाली फ्लाइट 6ई-5201 भी निरस्त कर दी गईं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *