प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते शनिवार को तापमान में 3-6 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। खिली धूप ने ठंड से राहत दी और कोहरे का असर भी कम रहा। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को भी इसी तरह का खुशगवार मौसम रहने के आसार हैं। हालांकि सोमवार से एक बार फिर तापमान में कमी के साथ सर्दी दस्तक देगी और अगले कुछ दिनों तक सर्दी का असर बना रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को सुबह तराई क्षेत्र में कहीं-कहीं घना कोहरा रहा तो बाकी जगहों पर भोर में हल्का से मध्यम कोहरा रहा। दिन चढ़ने के साथ ही जल्द ही कोहरे का असर कम हो गया और तेज धूप ने ठंड से काफी राहत दी। 

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हवा की गति और दिशा में हुए परिवर्तन की वजह से प्रदेश में रविवार तक मौसम शुष्क रहेगा। इसके साथ ही कोहरे के घनत्व में कमी आने व तापमान में बढ़ोतरी से ठंड में कमी आएगी। उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने पर सोमवार से एक बार फिर तापमान में कमी आएगी और ठंड का असर शुरू हो जाएगा। ठंड का असर अगले कुछ दिनों तक बरकरार रहेगा लेकिन दिन के समय ठंड से थोड़ी राहत रहेगी। वहीं रात का तापमान गिरने से ठंड बढ़ेगी।

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को आगरा, सरसवा, कानपुर और प्रयागराज में कोहरे के चलते दृश्यता शून्य दर्ज की गई तो वहीं अलीगढ़ में दृश्यता 30 मीटर, बहराइच में 20 मीटर दर्ज की गई। रविवार को तराई में कहीं-कहीं घने कोहरे के साथ अन्य स्थानों पर भोर में हल्का से मध्यम कोहरा होने की संभावना है जो दिन चढ़ने के साथ ही छंट जाएगा और दिन में धूप खिली रहेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *