झांसी के सीपरी बाजार के ब्रह्मनगर इलाके में हत्या को अंजाम देने के बाद पुलिस के शिकंजे में आए रिटायर्ड रेलकर्मी राम सिंह के चेहरे पर कोई शिकन तक नहीं दिखी। सोमवार को मीडिया के सामने वह पूरी तरह तनाव मुक्त दिखा। मीडियाकर्मियों को देखकर खुद बात करने के लिए आतुर हो उठा। उसने हंसते हुए बताया कि हत्या करके उसे कोई अफसोस नहीं बल्कि वह अब खुश है। उसने यह भी कहा कि कुछ समय बाद जेल से छूटकर बाहर आ जाएगा। 

हत्या की वजह बताते हुए कहा कि प्रीति का चरित्र बिगड़ गया था। फौजी से उसने दोस्ती कर ली थी। पैसा उससे लेकर फौजी के साथ समय बिताती थी। इसके बाद उसने हत्या करने की ठान ली। अब उसे राहत है।

 




Trending Videos

jhansi murder Killer Says laughing I m very happy after kill him If I had throw away ashes wouldnot even known

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी और उसकी पत्नी व बेटा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


पूरे देश में सुर्खियां बटोरने वाले इस जघन्य हत्याकांड के मुख्य आरोपी राम सिंह को पुलिस ने रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया था। राम सिंह के परिजन भी उसे मानसिक तौर पर विकृत बता रहे हैं। उसकी बड़ी बहू ने बताया कि दिमागी तौर पर वह ठीक आदमी नहीं था। दो पत्नियों के बाद तीसरी प्रीति के साथ रहने लगा था। 


jhansi murder Killer Says laughing I m very happy after kill him If I had throw away ashes wouldnot even known

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी और उसका बेटा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


घटना वाले दिन उन दोनों ने साथ में जमकर शराब पी

प्रीति से कई साल पहले वह कोर्ट मैरिज कर चुका है। हत्यारोपी राम सिंह ने पुलिस को कई चौंकाने वाली बात बताई। उसने बताया कि प्रीति शराब पीने की शौकीन थी। घटना वाले दिन उन दोनों ने साथ में जमकर शराब पी। इसी दौरान उसने कुल्हाड़ी से उसके सिर पर वार करके मार डाला। 

 


jhansi murder Killer Says laughing I m very happy after kill him If I had throw away ashes wouldnot even known

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी की पत्नी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


बदबू आने पर शव को जलाया

कुछ दिन तक उसे दुख हुआ। वह प्रीति के शव के साथ दो दिन कमरे में बंद रहा। जब शव से बदबू आने लगी तब उसने लकड़ियां मंगाकर उसे जला दिया। इसके बाद उसे दुख नहीं हुआ। 

 


jhansi murder Killer Says laughing I m very happy after kill him If I had throw away ashes wouldnot even known

jhansi murder
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


प्रीति अक्सर मांगती थी पैसे

उसे लगा कि पीछा छूट गया। सबूत खत्म करने की नीयत से शव को नष्ट करने की योजना बनाई। पुलिस को बताया कि प्रीति अक्सर पैसे मांगती थी। कुछ दिनों से तीन लाख मांग रही थी। देने के लिए दो लाख रुपये का इंतजाम कर लिया था।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें