जांच के अनुसार, महिला कार से उतरकर झाड़ियों की ओर लघुशंका के लिए गई थी। पुलिस का कहना है कि जैसे ही वह बैठी, आरोपी ने कार की डिग्गी से लोहे की रॉड निकाली और पीछे से सिर पर वार किया।
झाड़ियों में खून, घसीटने के निशान और टूटे घास के कतरे
महिला गिर पड़ी और अंकित ने उसकी जीन्स का पेट पकड़कर उसे झाड़ियों में घसीटा। झाड़ियों में खून, घसीटने के निशान और टूटे घास के कतरे पुलिस के हाथ लगे हैं। घसीटते समय महिला की जीन्स पूरी तरह उतर गई और यही बात अब जांच में सवाल खड़ा कर रही है कि क्या कपड़ा घसीटने में ही पूरा उतर गया या फिर किसी और वजह से? पुलिस इसे फिलहाल घसीटने का परिणाम मानकर जांच बढ़ा रही है।
झाड़ियों में ले जाकर आरोपी ने सिर पर पत्थर से भी वार किया। पुलिस को खून लगे दो पत्थर मिले हैं। इसके बाद आरोपी ने महिला का मोबाइल तोड़कर नहर के पास झाड़ियों में फेंक दिया। खून से सने हाथ उसने अपनी टी-शर्ट से पोंछे और वह भी कुछ दूरी पर फेंक दी।
खून के छींटे वाहन के पहियों में भी लगे
सड़क किनारे पड़े खून के छींटे वाहन के पहियों में भी लगे पाए गए हैं। पुलिस इसे साक्ष्य मिटाने की कोशिश मान रही है, क्योंकि आरोपी ने कार को बैक करते समय इन्हीं धब्बों पर पहिया चढ़ाकर आगे बढ़ाया था।




