
आयुष फाइल फोटो और मौके पर जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फतेहपुर जिले में नाबालिग प्रेमिका के संबंध तोड़ने से आहत छात्र ने फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस के मुताबिक आत्मघाती कदम उठाने से पहले छात्र ने प्रेमिका को वीडियो कॉल कर बोला था कि अब वह जान देने जा रहा है। किशोरी ने छात्र के दोस्तों को फोन कर घटना की जानकारी दी, तो एक दोस्त छात्र के घर पहुंचा।
इसके बाद उसने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। सदर कोतवाली क्षेत्र के लोधीगंज निवासी चंदन लोधी का बड़ा बेटा आयुष सिंह (16) कक्षा 11 का छात्र था। बुधवार दोपहर परिवार के लोग छोटे बेटे पियूष उर्फ राज को लखनऊ सैनिक अस्पताल ले गए थे। चंदन की बेटियां प्रतीक्षा व काजल नर्सिंग कॉलेज गई थीं।
आयुष स्कूल नहीं गया था। पड़ोस में रहने वाले उसके दोस्त ने बताया कि आयुष की गर्लफ्रेंड का दोपहर को फोन आया था। उसने आयुष से ब्रेकअप होने की बात कही। इससे तनाव में आकर उसने फंदा लगाकर जान दे दी। दोस्तों ने बताया कि आयुष को फोन लगाया, लेकिन बात न होने पर एक साथी दोपहर में आयुष के घर पहुंचा।