प्रेमी की शादी होने की जानकारी मिलने के बाद पुराने बस स्टैंड पर महिला प्रेमिका ने एक घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा किया। महिला का ड्रामा देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई और सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने दोनों को शांत कराया और थाने ले गई।
प्रेमी की शादी होने की जानकारी मिलने के बाद पुराने बस स्टैंड पर महिला प्रेमिका ने एक घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा किया। महिला का ड्रामा देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई और सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने दोनों को शांत कराया और थाने ले गई।
कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला का आरोप कि वह दस साल से अपने प्रेमी के साथ रह रही है। इसी बीच बीते दिनों से उसका प्रेमी दूसरी युवती से बातचीत करने लगे। प्रतिदिन शाम को वह फोन पर बातें करता है। महिला प्रेमिका ने इसकी जानकारी की तो उसे पता चला कि उसके प्रेमी की शादी तय हो गई।
इसके बाद महिला शादी का विरोध करने लगी और छोड़कर जाने लगी। इसी बीच प्रेमी ने महिला को पुराने बस स्टैंड के निकट रोक लिया और उसके साथ रहने से मना करने लगी। इसके बाद महिला ने हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया। हालांकि पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले गई है। साथ ही परिवार वालों को बुलाया है।