बुलंदशहर के चोला थाना इलाके से एक दिल दहलाने वाली घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। प्रेम जाल में फंसाकर युवती को मौत के घाट उतार दिया गया। मृतका का गत एक दिसंबर को कोतवाली देहात क्षेत्र के वलीपुर नहर में शव  मिला था। 

Trending Videos

परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पीरवाली गली मामन चौकी के पास बुलंदशहर निवासी सलीम व अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। बृहस्पतिवार को पुलिस जब मृतका का शव लेकर उसके घर पहुंची तो परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया। 

पुलिस के काफी समझाने के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। वहीं आरोपी सलीम मुठभेड़ में पैर में  गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। फरार अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश  दे रही है।

मृतका की गुमशुदगी परिजनों ने 28 नवंबर को दर्ज कराई थी। एक दिसंबर को वलीपुरा नहर में एक युवती का शव मिला था। जिसकी शिनाख्त के लिए पुलिस ने जनपद,  आसपास के थानों में सूचना दी थी। दो दिसंबर को परिजनों ने हुलिए के आधार पर मृतका की शिनाख्त की थी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें