
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इटावा जिले में प्रो. रामगोपाल यादव के बड़े भाई अतहर सिंह यादव की अंतिम यात्रा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत पूरा परिवार शामिल हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार दोपहर 10:30 बजे सफाई पहुंचे। नुमाइश पंडाल में अंतिम संस्कार किया जा रहा है।
इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक अंशुल यादव आदि मौजूद रहे। बता दें कि प्रो. रामगोपाल यादव के बड़े भाई अतर सिंह यादव (101) रविवार शाम उनके पैतृक आवास पर निधन हो गया।