
UP Fake Doctor Case
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
{“_id”:”6947a9f0ad807735040ff372″,”slug”:”mother-of-fake-doctor-expressed-her-pain-speaking-out-for-first-time-through-a-poem-in-lalitpur-2025-12-21″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: फर्जी डॉक्टर ने जिस मां को मृत बताया…उनका छलका दर्द, कविता के जरिए सामने आया; बेटी के लिए कही ये बात”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

UP Fake Doctor Case
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर मेडिकल कॉलेज में फर्जी चिकित्सक रहे अभिनव सिंह (डॉ. राजीव गुप्ता) ने अपने इस्तीफे में जिस मां को मृत बताया था, वह जीवित हैं। अमर उजाला से बातचीत के दौरान उनका दर्द छलक पड़ा। कहा, अभिनव मेरा सगा बेटा है।
इसके अलावा मैं और कुछ नहीं कहना चाहती हूं। कविता के जरिये अपना दर्द बयां किया जिसमें उन्होंने झांसी की रानी सरीखी अपनी बेटी के हौसले की सराहना करते हुए उसकी हिम्मत को सलाम लिखा है।
फर्जी चिकित्सक प्रकरण ने रौनक से भरे एक परिवार की पूरी तस्वीर बदल दी है। एक ओर जहां फर्जी डिग्री के सहारे इलाज करने वाला इकलौता बेटा जेल की सलाखों के पीछे है वहीं चिकित्सक बेटी और दामाद अमेरिका में हैं। इस बीच घर में अकेली बची 80 वर्षीय मां अपने दर्द और लाचारी से जूझ रही है।
यह दास्तान दामाद डॉक्टर राजीव गुप्ता की डिग्री पर मेडिकल कॉलेज में कार्डियोलॉजिस्ट के रूप में तीन साल से कार्यरत रहे अभिनव सिंह की मां डॉक्टर हर्षा की है, जो इकलौते बेटे की गलतियों और मजबूरियों के बीच इन दिनों टूट रही हैं। अकेलापन और बदनामी के बीच सोते हुए कानून पर चिंता जताते हुए उन्होंने कविता लिखी है।