जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए 154 केंद्र घोषित किए गए है। स्कूलों में छात्र आवंटन व अन्य दिक्कतों के लिए ऑनलाइन आपत्तियां मांगी गईं। डीआईओएस चंद्रशेखर ने बताया कि 22 दिसंबर तक 59 आपत्तियां प्राप्त हुईं। इसमें एक आपत्ति छात्रों के स्कूल में छात्राओं का केंद्र बनाने की थी। इसके अलावा स्कूल में फर्नीचर न होना, गंदा पानी भरा होना और चहारदीवारी न होने की आपत्ति लगाकर केंद्र हटाने का अनुरोध किया गया। उन्होंने बताया कि सभी आपत्तियों का निस्तारण कर दिया गया है। परीक्षा से पहले बुनियादी सुविधाएं दुरुस्त करने को कहा गया है। परीक्षा केंद्र सूची में अब कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा।
वर्ष 2026
कुल छात्र- 1,21,922 परीक्षा केंद्र-154
हाईस्कूल
संस्थागत व्यक्तिगत
छात्र- 32512 44
छात्राएं- 27793 22
कुल -60305 66
इंटरमीडिएट
संस्थागत व्यक्तिगत
छात्र- 34874 541
छात्राएं- 25899 237
कुल – 60773 778
