
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : AI
विस्तार
{“_id”:”695490f62057aaa2870849be”,”slug”:”cousin-harassment-ba-student-victim-committed-suicide-in-lucknow-2025-12-31″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: फुफेरे भाई ने की बहन से दरिंदगी…पीड़िता ने दी जान; फोन में फोटो और सुसाइड नोट से हुआ चौंकाने वाला खुलासा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : AI
लखनऊ के पारा इलाके में रहने वाली बीए की छात्रा से फुफेरे भाई ने दुष्कर्म किया। आहत पीड़िता हरदोई स्थित अपने गांव गई और 25 दिसंबर को जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे गंभीर अवस्था में बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार को उसने दम तोड़ दिया। छात्रा के पास से मिले सुसाइड नोट में उसने फुफेरे भाई पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
मूल रूप से हरदोई निवासी छात्रा परिवार के साथ पारा में रहती थी। सब्जी बेचने वाले पिता के अनुसार बेटी गांव के प्राइवेट डिग्री कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। 15 दिसंबर को वह पत्नी और दो बेटों को लेकर गांव चले गए। पारा के घर पर छात्रा नानी के साथ थी।
पिता ने बताया कि उनके घर पर बहन का बेटा छह वर्ष से रहकर ई रिक्शा चला रहा है। 18 दिसंबर को बेटी अचानक गांव पहुंची। इसका कारण पूछने पर कुछ नहीं बताया। 25 की शाम उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां से बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया।