cobra-looking snake hiding in fridge Sensation flew away after seeing

फ्रिज में छिपकर बैठा था कोबरा की तरह दिखने वाला ये सांप
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा में पिछले कुछ दिनों से लगातार सांप निकलने की घटनाएं सामने आ रही हैं। शनिवार को सुबह सिकंदरा क्षेत्र स्थित बहुमंजिला इमारत  में  फ्रिज में कोबरा की तरह दिखने वाला सांप छिपा हुआ था। जैसे ही परिवार के सदस्य ने फ्रिज का दरवाजा खोला, तो सांप पर नजर पड़ते ही होश उड़ गए। वाइल्ड लाइफ एसओएस की रैपिड रिस्पांस टीम को सूचना दी। टीम ने रेस्क्यू कर सांप को उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया।

मामला सिकंदरा क्षेत्र स्थित बहुमंजिला इमारत का है। घरवालों को फ्रिज के स्टैंड के नीचे कुछ चलता सा महसूस हुआ। उन्होंने झांककर देखा तो सांप नजर आया। भयभीत परिवार ने तत्काल सहायता के लिए वाइल्डलाइफ एसओएस के हेल्पलाइन नंबर 9917109666 पर बात की। टीम ने आधे घंटे में सांप को पकड़ लिया।

 सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने बताया कि बारिश के बाद सांप निकलने की घटनाएं अधिक होती हैं। कंजरवेशन प्रोजेक्ट्स के डायरेक्टर बैजूराज एमवी ने बताया कि फ्रिज के नीचे छिपा सांप ‘रैट स्नेक’ देखने में कोबरा जैसा लगता है। अक्सर इसी डर से लोग इन्हें मार देते हैं। यह सांप जहरीला नहीं होता है। ये चूहे, पक्षियों व अन्य छोटे जानवरों को खाते हैं।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *