The groom had left with the wedding procession, the baratis were dancing, bride got away from the parlour

हमीरपुर में शादी से पहले दुल्हन फरार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हमीरपुर जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में बरात आने से पहले दुल्हन ब्यूटी पार्लर से फुर्र हो गई। दुल्हन के भागने की खबर मिलते ही दूल्हे के होश उड़ गए। जिस समय दुल्हन पार्लर से चली गई, उस दूल्हा शहर के एक मोहल्ले में बरात के साथ निकल पड़ा था।

जैसे ही खबर मिली दुल्हन घर से चली गई, तो हर कोई दंग रह गया। ढोल-नगाड़े बजने बंद हो गए और बराती कानों में खुसुर फुसर करते नजर आए। दूल्हे पक्ष के लोग कोतवाली पहुंच गए। बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के निवासी मोहित कुमार की बरात शुक्रवार को बेतवा घाट में जानी थी।

बरात घर से निकल चुकी थी, बराती डीजे की धुन पर थिरक रहे थे। रात 9.30 बजे खबर आई कि दुल्हन घर से चली गई है। धीरे-धीरे यह बात आग की तरह फैल गई और वर पक्ष को भी इसकी जानकारी हो गई। दूल्हे की मां ममता ने बताया कि दुल्हन अपनी चाची के साथ ब्यूटी पार्लर गई थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *