Bareilly College student Sanjana Singh honored with NSS Award by President Draupadi Murmu

एनएसएस स्वयंसेवक संजना सिंह
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बरेली कॉलेज की छात्रा संजना सिंह को एनएसएस अवार्ड 2021-2022 से सम्मानित किया है। शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में संजना ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। एमए की छात्रा संजना सिंह एनएसएस स्वयंसेवक हैं। उन्हें यह पुरस्कार पर्यावरण, स्वच्छता, कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार, सड़क सुरक्षा, साइबर क्राइम समेत अन्य सामाजिक सरोकारों के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर मिला है। 

राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संजना सिंह को बधाई दी है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा है कि संजना सिंह द्वारा सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणादायक हैं। 

ये भी पढ़ें- UP News: यूं ही नहीं होती बिजली बिल में गड़बड़ी…‘सेटिंग’ का फंडा है ये; परेशान उपभोक्तों ने लगाए ये आरोप



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *