बरेली में मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी की संचालक पशु प्रेमी शालिनी अरोड़ा के घर में दिनदहाड़े एक चोर घुस गया। उसने शालिनी और उनकी सहायिका कुमकुम पर हमला कर दिया। शालिनी ने मदद के लिए शोर मचाया, लेकिन कोई भी पड़ोसी घर से बाहर निकलकर नहीं आया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे मुल्ला जी ने शालिनी और कुमकुम को हमलावर से बचाया। उन्होंने आरोपी को दबोच लिया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना के बाद शालिनी ने वीडियो जारी कर मुल्ला जी का आभार जताया और कहा कि उन्होंने इंसानियत की नजीर पेश की है।
शालिनी के मुताबिक यह घटना शनिवार की है। सुबह पौने 11 बजे के करीब वह और उनकी सहायिका कुमकुम घर में काम कर रही थीं, तभी एक व्यक्ति चोरी करने के इरादे से उनके घर में घुस आया। उनके पालतू कुत्ते ने उसका पांव दबोच कर गिरा दिया। आरोपी ने कुत्ते पर हमला कर दिया। यह देखकर शालिनी ने शोर मचाया तो कुमकुम कमरे से बाहर निकलकर आई। आरोपी ने उन दोनों पर हमला कर दिया।
