बरेली में बवाल के आरोपी मौलाना तौकीर रजा के दो करीबियों पर शिकंजा कसने की तैयारी है। पुराना शहर के सूफी टोला स्थित दो बारातघरों के ध्वस्तीकरण का नोटिस रविवार को वायरल हुआ। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) के सचिव ने एसएसपी को पत्र लिखकर सूफी टोला के गुड मैरिज हॉल और ऐवान-ए-फरहत बरातघर के ध्वस्तीकरण के लिए पुलिस बल मांगा।
बारादरी थाना पुलिस ने फिलहाल ऐवान-ए-फरहत बरातघर संबंधी नोटिस मिलने की पुष्टि की। इसी क्रम में थाना पुलिस की टीम सोमवार सुबह मौके पर पहुंच गई। गुड मैरिज हॉल के संचालक ने बरातघर से सामान बाहर निकालना शुरू कर दिया। हालांकि दोपहर 12 बजे तक बीडीए का कोई अफसर मौके पर नहीं पहुंचा था। बाद में फोर्स की कमी के कारण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई स्थगित कर दी गई।
मौलाना के करीबी हैं दोनों बरातघर संचालक
मौलाना तौकीर के बुलावे पर जुटी भीड़ ने 26 सितंबर को शहर में बवाल किया था। शासन के निर्देश पर बवाल के आरोपियों और उनको संरक्षण देने वालों की जांच और कार्रवाई का सिलसिला जारी है। अब गुड मैरिज हॉल के मालिक राशिद खां और ऐवान-ए-फरहत बरातघर के मालिक सरफराज वली खां का नाम भी मौलाना के करीबियों के तौर पर चर्चा में आया है।
बीडीए सूत्रों के मुताबिक, दोनों बरातघर बिना मानचित्र स्वीकृति के बने हैं। दोनों के ध्वस्तीकरण के आदेश वर्ष 2011 में ही पारित हो गए थे। अब इस कार्रवाई को बरेली बवाल के बाद सीएम योगी के सख्त रुख से जोड़कर देखा जा रहा है। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि बीडीए का पत्र मिला था। इसी क्रम में सोमवार सुबह पुलिस टीम मौके पर मुस्तैद कर दी गई।
