बरेली में सपा नेता आजम खान के करीबी सरफराज वली खान के बरातघर पर आज ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो सकती है। इस भवन को गिराने का आदेश 15 साल पहले जारी हुआ था। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) अब बुलडोजर चलाने की तैयारी में है। बीडीए की टीम सुबह 9:00 बजे से मौके पर मौजूद है, लेकिन दोपहर 12 बजे तक ना ही यहां पर बुलडोजर आया है और ना ही पुलिस फोर्स।वहीं,बीडीए से नोटिस मिलने के बाद गुड मैरिज हॉल की पहली मंजिल पर रहने वाली महिलाओं का दर्द आंसू बनकर छलक पड़ा। आरफा खान ने बताया कि वह यहां परिवार के साथ 20 साल से रह रहे हैं। एकदम नोटिस दे दिया गया है। तीन दिन से पेट में खाना नहीं गया है।
प्रवर्तन दल का कहना है कि बीडीए अधिकारी और मजिस्ट्रेट थाने पर पुलिस बल लेने के संबंध में गए हुए हैं। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की खबर से खलबली मची है। पुराना शहर के सूफी टोला में मोहल्ले वासियों की भीड़ जमा है। मार्ग पर आवागमन भी बाधित है। अधिशासी अभियंता धर्मवीर सिंह चौहान ने बताया कि वह लोग सरफराज वली खान के अवैध रूप से निर्मित दोनों बरातघर ध्वस्त करने के उद्देश्य से सुबह सात बजे ही प्राधिकरण के ऑफिस पहुंच गए थे। वहां से योजना बनने के बाद 9:00 बजे सूफी टोला में आ गए थे। अब दोपहर हो चुकी है लेकिन अभी तक कार्रवाई शुरू नहीं हुई। मौके पर धर्मवीर सिंह चौहान समेत अन्य बीडीए के अधिकारी मौजूद हैं।
