बलिया जिले में स्वाट/सर्विलांस टीम व रसड़ा पुलिस की संयुक्त रूप ने दुकानदार की हत्या मामले में सात घंटे में बड़ी कार्रवाई की। टीम ने मुठभेड़ में अभियुक्त मंजीत सिंह व  संदीप सिंह को पैर में गोली लगने के बाद व तीन अन्य अभियुक्त अतुल सिंह, प्रवीण सिंह व प्रभात सिंह को गिरफ्तार कर लिया। कुल पांच अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों के कब्जे से असलहा व बाइक बरामद किया गया। बदमाशों से शराब पीने के दौरान चखना के पैसे को लेकर दुकानदार से विवाद हुआ था। 

पुलिस को कैसे मिली सफलता

रसड़ा सीओ आलोक गुप्ता ने बताया कि मुंडेरा रोड कटुहरा में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना रसड़ा पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। पुलिस टीम द्वारा कुछ संदिग्ध व्यक्तिओं के चेकिंग का प्रयास किया गया तो संदिग्ध लोगों द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया।

इस दौरान पुलिस टीम की आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में बदमाश मंजीत सिंह निवासी मडहीं के बाएं पैर में गोली लगी, संदीप सिंह निवासी खजुरगांव बाएं पैर में गोली लगी। वहीं अतुल सिंह निवासी खजुरगांव, प्रवीण सिंह निवासी शेखनपुर, प्रभात सिंह निवासी खजुरगांव को भी पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। 

इसे भी पढ़ें; Mirzapur News: संदिग्ध परिस्थितियों में गोली चलने से युवक की मौत, अवैध पिस्टल लेकर जौनपुर से आया था भाई

पूछताछ में पता चला कि घायल बदमाशों द्वारा राघोपुर चट्टी पर संतोष सिंह कासिमाबाद गाजीपुर की गोली मारकर हत्या की गई थी। घायल बदमाशों मंजीत सिंह, संदीप सिंह का उपचार सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है। उधर, पकड़ गए अन्य बदमाशों की तलाशी में उनके कब्जे से एक पिस्टल, कारतूस व दो मोटर साइकिल बरामद किया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *