नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे किनारे सेक्टर-82 कट के पास मिले महिला के सिर व हाथ कटे शव की शिनाख्त कर पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दिया है। शव मिलने के नौवें दिन महिला की शिनाख्त बरौला निवासी प्रीति यादव (33) के रूप में हुई है। 

पुलिस के मुताबिक प्रीति के प्रेमी मूल रूप से एटा के जैथरा निवासी बस चालक मोनू सिंह ने उसकी हत्या की थी। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी और मृतका दोनों शादीशुदा थे। पूछताछ में आरोपी ने रुपये के लेनदेन में विवाद, साथ रहने के लिए दबाव बनाने और बेटियों का भविष्य बिगाड़ने की धमकी की वजह से वारदात की बात कबूली है।

 




Trending Videos

Noida Preeti Yadav murder case Woman murdered in bus by lover, chopped into pieces with axe

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी प्रेमी मोनू
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


हत्या के बाद प्रेमी ने किए शव के टुकड़े

पुलिस जांच में सामने आया है कि बुधवार 5 नवंबर की शाम मोनू ने प्रीति को मिलने के लिए बुलाया। वह उसे बस में बैठाकर सेक्टर-49 बरौला से सेक्टर-105 ले गया। बस में हुए झगड़े के दौरान उसने वहीं रखे गड़ासे से गर्दन पर वार कर प्रीति की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव के टुकड़े किए। 


Noida Preeti Yadav murder case Woman murdered in bus by lover, chopped into pieces with axe

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी प्रेमी मोनू
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


सिर, हाथ और कपड़े गाजियबाद में रेलवे लाइन पर फेंके

नोएडा सेक्टर-82 कट के पास नाले में महिला का धड़ फेंक दिया। जबकि सिर, हाथ और कपड़े गाजियबाद में रेलवे लाइन पर ले जाकर फेंक दिए। शुक्रवार को डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने सेक्टर-14 ए में आयोजित प्रेस-कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। 


Noida Preeti Yadav murder case Woman murdered in bus by lover, chopped into pieces with axe

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी प्रेमी मोनू
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


बरौला में किराये पर अलग-अलग रहते थे दोनों

उन्होंने बताया कि प्रीति यादव और आरोपी मोनू सिंह दोनों बरौला में किराये पर अलग-अलग रहते थे। करीब दो साल पहले प्रीति और मोनू की मां जींस फैक्ट्री में साथ नौकरी करती थीं। इस दौरान दोनों में जान पहचान हुई। प्रीति के तीन बच्चे हैं वह पति से अलग रह रही थी। 


Noida Preeti Yadav murder case Woman murdered in bus by lover, chopped into pieces with axe

मृतक प्रीति यादव की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


उसके घर से करीब 700 मीटर दूर मोनू अपनी पत्नी, मां व तीन बच्चों के साथ रहता है। इन दिनों मोनू एक आश्रम की बस चला रहा था। दोनों का ही एक दूसरे के घर पारिवारिक आना-जाना था। इस दौरान प्रीति और मोनू करीब आ गए।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें