शराब ठेके के सेल्समैन से पांच दिन पहले हुई बाइक लूट के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर दो अन्य बाइकों के इंजन आदि बरामद किए हैं। मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गांव खगऊ निवासी मदनलाल शराब ठेके पर सेल्समैन है। वह एक दिसंबर को ठेका बंद कर रात वापस घर जा रहा था। कायमगंज बाईपास पर ढाबे के पास सेल्समैन से बाइक लूट ली गई थी। घटना की थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी।
शुक्रवार रात मऊदरवाजा थाना क्षेत्र में मुरहास कन्हैया स्थित अंडरपास के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान गांव झौनी नगला निवासी रोहित शाक्य, विशाल शाक्य, सरैया न्यामतपुर निवासी सुधांशू चौहान व बाबरपुर निवासी शहबाज उर्फ ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस ने लूटी गई बाइक बरामद कर ली। पिछले दिनों मोहम्मदाबाद क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों चोरी हुई दो बाइकों के इंजन, नंबर प्लेट सहित अन्य उपकरण उनकी निशानदेही पर बरामद किए गए। मामले की जानकारी पुलिस लाइन सभागार में एएसपी अरुण कुमार सिंह ने दी। इस दौरान थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह आदि मौजूद रहे।
प्रेमिका के शौक पूरे करने के लिए करता था लूट
कायमगंज बाइपास पर हुई घटना के मामले में पुलिस ने छानबीन कर सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो सुधांशु उसमें कैद था। पुलिस ने सुधांशु को उठाया तो अन्य तीन आरोपी भी पकड़ में आ गए। मऊदरवाजा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने बताया कि आरोपी सुधांशु चौहान का एक युवती से प्रसंग चल रहा है। वह प्रेमिका को 40 हजार रुपये दे चुका है। प्रेमिका को रुपये देने व उसके शौक पूरे करने के लिए आरोपियों ने लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। पता चला है कि सुधांशु के गिरोह में करीब 10 लोग शामिल हैं। वह बाइक से जाकर लोगों के मोबाइल फोन छीनकर भाग जाते हैं। पुलिस अब इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।
