
चेयरमैन पद से हटाए गए राजुद्दीन।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
{“_id”:”6928902af2bfba61f8067484″,”slug”:”up-rajuddin-removed-from-the-post-of-chairman-of-baghpat-municipality-government-took-action-2025-11-27″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: बागपत नगर पालिका के चेयरमैन पद से हटाए गए राजुद्दीन, शासन ने की कार्रवाई, इन मामलों में पाया गया दोषी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

चेयरमैन पद से हटाए गए राजुद्दीन।
– फोटो : अमर उजाला
नगर पालिका परिषद बागपत के चेयरमैन पद से रालोद के राजुद्दीन एडवोकेट को हटा दिया गया है। उन पर दुकान आवंटन, संपत्ति कर में प्लॉटों को दर्ज कराने में गड़बड़ी कर सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाने के आरोप सही मिलने पर कार्रवाई की गई। उनको हटाने का आदेश बृहस्पतिवार शाम को शासन से डीएम अस्मिता लाल को भेजा गया।