नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने जनसुनवाई के दौरान विद्युत विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर कड़ा रूख अपनाया। शुक्रवार को एक लाइनमैन की सेवा समाप्त कर दी गई तो वहीं जेई को निलंबित किया गया। इसी के साथ दो अधिकारियों से स्पष्टीकरण भी तलब किया गया है।
वहीं, शुक्रवार को उर्जा मंत्री एके शर्मा को फोन पर अफसरों को कार्रवाई करने के निर्देश देते समय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जनसुनवाई के दौरान कस्बा नौगांवा सादात के निवासी मोहम्मद यूसा ने विद्युत संयोजन देने के नाम पर रिश्वत मांगने तथा जानबूझकर कार्य में टालमटोल किए जाने की शिकायत ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से की।
उन्होंने शिकायत को गंभीरता से लिया। उन्होंने पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रवीश गुप्ता से फोन पर वार्ता की। दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
मंत्री के निर्देश पर कनिष्ठ अभियंता (जेई) राजीव सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। वहीं, लाइनमैन अब्बास की सेवा समाप्त कर दी गई। इसके साथ ही एसडीओ रितेश प्रसाद एवं अधिशासी अभियंता राहुल निगम से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
