Deputy CM Brajesh Pathak instructs without examining dont refer the patients.

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व अन्य।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केद्रों (पीएचसी) पर आने वाले मरीजों को बगैर परीक्षण दूसरे अस्पतालों में रेफर न करें। शाम पांच बजे के बाद भी स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों की तैनाती की जाए और बिना सूचना के चिकित्साधिकारी अनुपस्थित न रहें अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश एनेक्सी भवन में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों को दिए।

उन्होंने कहा कि सभी जिला चिकित्सालयों, सीएचसी, पीएचसी, सब सेंटरों एवं वेलनेस सेंटरों में चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल कर्मियों की अनिवार्य रूप से उपस्थिति दर्ज की जाए। उन्होंने अनिवार्य रूप से जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता, समय-समय पर स्वच्छता अभियान चलाने, नवनिर्मित सीएचसी के लिए पदों के सृजन का प्रस्ताव एक सप्ताह के अंदर महानिदेशालय द्वारा शासन भेजने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें – शिक्षामित्रों के लिए बुरी खबर, न तो मानदेय बढ़ाएगी और न ही नियमित करेगी सरकार

ये भी पढ़ें – महाठग शेरपुरिया के खिलाफ 17 को तय होंगे आरोप, मनी लॉड्रिंग, हवाला और टैक्स चोरी जैसे करता है काम

स्कूलों के माध्यम से किशोरियों को किशोरी योजना के तहत सेनेट्री नैपकिन दी जाएं। बैठक में प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा, समस्त विशेष सचिव, एमडी एनएचएम, एमडी उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन, महानिदेशालय के समस्त निदेशक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *