आगरा के थाना बमरौली कटारा क्षेत्र में अनुबंधित बस और बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस सूचना से परिवार में चीखपुकार मच गई।
गांव थोक करन सिंह निवासी दीपेश (19 ) पुत्र मुकेश कुमार बृहस्पतिवार रात आगरा से अपने घर बाइक से लौट रहा था। आगरा- फतेहाबाद मार्ग पर बमरौली कटारा क्षेत्र के गायत्री फार्म हाउस के पास रोडवेज की अनुबंधित बस ने बाइक में टक्कर मार दी। बस चालक टक्कर मारकर मौके से भाग गया। पुलिस ने घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया और परिजनों को सूचना दी।
शुक्रवार को घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष बमरौली कटारा ने बताया कि परिजन की तहरीर पर केस दर्ज कर बस चालक की तलाश की जा रही है।
परिवार का इकलौता था सहारा
मृतक दीपेश आगरा में कपड़े की दुकान पर काम करता था। पिता मुकेश के बीमार रहने के कारण परिवार की जिम्मेदारी उस पर आ गई। मृतक के तीन छोटी बहनें हैं।
