Jhansi suicide case Aunt and father beat mother a lot Monica four-year-old son

Jhansi suicide
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

विस्तार


झांसी के नगरिया कुआं मोहल्ले में रहने वाली विवाहिता मोनिका (25) ने घरेलू कलह के बाद जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन निजी अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। मायके वालों का आरोप है कि इकलौते बच्चे की फीस एवं अन्य खर्चों को लेकर कलह और मारपीट से आहत होकर मोनिका ने जहर खाया। 

Trending Videos

इधर, बृहस्पतिवार सुबह ससुराल वाले अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे तभी पहुंचे मायके वालों ने हंगामा कर पुलिस बुला ली और अंतिम संस्कार रुकवा दिया। मोनिका के चार वर्षीय बेटे ने मायके वालों को बताया कि बुआ और पापा ने मां को बहुत पीटा। 

इसके बाद उसकी मां ने जहर खा लिया। कोतवाली थाना पुलिस कार्रवाई के लिए तहरीर का इंतजार कर रही है। कोतवाली थाना क्षेत्र के नगरिया कुआं मोहल्ले के शिवम दुबे की शादी 26 फरवरी 2020 को प्रतापगढ़ जिले की मोनिका उर्फ रोली के साथ हुई थी। 

मृतका की भाभी कोमल पांडेय ने बताया कि ननदोई शिवम प्राइवेट जॉब करता है। बच्चे की पढ़ाई की फीस से लेकर मोनिका खुद के खर्चे को लेकर परेशान रहती थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होता रहता था। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें