आगरा में बुजुर्ग महिला ने बेटे-बहू सहित चार लोगों पर धोखे से उनकी संपत्ति नाम करने और 20 लाख रुपये के गहने चाेरी करने का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया है। थाना हरीपर्वत पुलिस कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया है।
थाना हरीपर्वत क्षेत्र के आजाद नगर निवासी प्रभा तोमर ने अदालत में बेटे संजय तोमर और बहू मोनिका, दिल्ली निवासी अनन्या और धर्मवीर के खिलाफ प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। आरोप लगाया था कि उनके बेटे ने समाचार पत्र में माफी प्रकाशित कराने की बोलकर रजिस्ट्रार कार्यालय में उनकी संपत्ति का एक दान विलेख पत्र बनवा लिया।
अब वह उसे बेचना चाहता है जबकि उनकी संपत्ति दान विलेख पत्र में बनने से पहले ही एचडीएफसी बैंक शाखा ताज रोड सदर में बंधक है। बहू बेटे ने 20 लाख रुपये के गहने भी चुरा लिए।
