Mother upset with her daughter actions filed a case in Agra

बेटी से परेशान है मां
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


न्यू आगरा क्षेत्र की एक मां ने अपनी ही बेटी की हरकत से परेशान होकर उसके खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोप लगाया कि बेटी दो शादी होने के बाद भी ससुराल में नहीं रही। युवकों के साथ घूमती है। वीडियो कॉल पर अनजान लोगों से अश्लील बातें करती है। रातभर घर से गायब रहती है। टोकने पर धमकी देती है।

नहीं रही ससुराल

पीड़ित मां ने पुलिस को बताया कि 8 साल पहले बेटी एक युवक के साथ चली गई थी। कुछ दिन बाद वो घर लौट आई। लोकलाज की वजह से उसने बेटी की शादी कर दी। मगर, बेटी घर वापस आ गई और फिर ससुराल नहीं गई। फिर मायके में रहते हुए वो  एक अन्य युवक के साथ चली गई। 6 महीने बाद लौटी। इस पर पति ने उसे तलाक दे दिया।

ये भी पढ़ें – दरोगा की लापरवाही: नाबालिग दौड़ा रहे थे पुलिस की बाइक, खबर तक नहीं लगी;  पुलिस आयुक्त ने दिए जांच के आदेश

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *