आगरा के खेरिया मोड़ स्थित राज्य सरकार की सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की करीब 20 बीघा जमीन को रविवार को नगर निगम ने विशाल अभियान चलाकर अतिक्रमणमुक्त कराया। अजीतनगर स्थित इस जमीन पर लंबे समय से कुछ लोगों का कब्जा था। कुछ समय पहले एसडीएम सदर की कोर्ट ने कब्जाधारकों को अवैध बताते हुए बेदखली के आदेश दिए थे। इसके बाद से ही इस जमीन पर इंडोर मिनी स्टेडियम बनाए जाने की कवायद शुरू हो गई थी।
रविवार को छुट्टी के दिन नगर आयुक्त के आदेश पर चले महा अभियान के दौरान सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम के नेतृत्व में करीब 300 कर्मचारियों ने आधा दर्जन बुलडोजर की मदद से 400 वाहन कचरा हटाकर निस्तारण प्लांट भेजा। इस जमीन पर स्मार्ट सिटी की ओर से इंडोर मिनी स्टेडियम प्रस्तावित है। जमीन पर विवाद होने की वजह से प्रस्ताव ठंडे बस्ते में पड़ा था।
अब जमीन के कब्जामुक्त होने पर नए सिरे से स्टेडियम के निर्माण की कवायद शुरू होने की उम्मीद है। सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि अतिक्रमण करने या कूड़ा फेंकते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम प्रशासन ने साफ कर दिया कि सार्वजनिक और सरकारी भूमि को दोबारा गंदा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।जल्द ही पूरे मैदान की बाउंड्रीवॉल कराई जाएगी, जिससे दोबारा अतिक्रमण और कूड़ा डंपिंग पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।
