साइबर अपराधियों ने मधु नगर निवासी दिलीप सिंह से बैंक अधिकारी बनकर बात की। खाते में गलती से बड़ी रकम ट्रांसफर होने का हवाला देकर डराया। इस दौरान अलग -अलग खातों में 2.89 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए।
ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने साइबर क्राइम थाना में शिकायत की। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। दिलीप ने पुलिस को बताया कि उसके पास दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने स्वयं को बैंक कर्मचारी बताया और कहा कि एक बड़ी राशि उसके खाते में गलती से चली गई है, जिसे वापस भेजना होगा। विश्वास में लेकर ठग ने अलग-अलग खातों में पैसे भेजने को कहा।
पीड़ित ने 22 से 24 मई 2025 के बीच यूपीआई के माध्यम से कई बार में कुल 2.89 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। लेन-देन में आरोपियों ने अपने नाम जितेन्द्र, भुवन कुमार और हरेराम दास बताए थे। इंस्पेक्टर साइबर क्राइम थाना ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गई है। यूपीआई खातों और मोबाइल नंबरों की जांच की जा रही है।
