पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बुधवार को हुई दो कारों की भिड़ंत में वाराणसी निवासी सिपाही जावेद अशरफ की पत्नी, तीन पुत्रियों और एक पुत्र की मौत हो गई। जावेद की पत्नी गुलिस्ता अपने बच्चों और भाई के साथ छोटी बहन से मिलने लखनऊ जा रही थीं।
घोसी कोतवाली क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी जीशान (27) की बहन गुलिस्ता उर्फ चांदनी का निकाह वाराणसी निवासी जावेद अशरफ से हुआ था। जावेद वर्तमान में आजमगढ़ जनपद के फूलपुर थाने में सिपाही के पद पर तैनात हैं।
Trending Videos
2 of 11
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आग का गोला बनीं कारें
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
भाई और बच्चों के साथ बहन से मिलने लखनऊ जा रही थीं गुलिस्ता
गुलिस्ता की चार बहनें और दो भाई हैं। सबसे छोटी बहन हिब्जा लखनऊ में रहकर पढ़ाई करती है, वह उससे मिलने भाई और अपने बच्चों के साथ बुधवार को लखनऊ जा रही थीं।
जावेद की कार से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से लखनऊ रवाना हुए
पड़ोसियों ने बताया कि जीशान बुधवार की सुबह सात बजे कार लेकर गुलिस्ता के घर वाराणसी गए। फिर फूलपुर में जावेद अशरफ के पास गए। वहां अपनी कार खड़ी करने के बाद जावेद की कार लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होते हुए लखनऊ रवाना हो गए।
4 of 11
मृतका इल्मा और इश्मा की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
हादसे में घायल जीशान की हालत गंभीर
रास्ते में नाश्ता करने के लिए गाड़ी खड़ी की, इसके बाद जैसे ही चले तभी हादसा हो गया। जीशान की हालत गंभीर है। जीशान मां जोहरा परवीन (65) के साथ रहते थे। वो घोसी स्थित डीएसएसए महाविद्यालय में बीएससी के तृतीय वर्ष के छात्र हैं।
5 of 11
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आग में जली कार
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
हादसे की सूचना मिलने पर सपा नेता चाचा मुहम्मद उस्मान गनी और परिजन विलाप करने लगे। उस्मान गनी भाभी जोहरा परवीन को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गए।