
भाजपा नेता को मारी गोली
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में भाजपा नेता राकेश कुशवाह के हमलावर बेसुराग हैं। बुधवार को दो बदमाशों ने नगला धनी में भाजपा नेता को उनके घर के सामने गोली मारी थी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें एक शूटर दो तमंचे हाथ में लेकर राकेश के पास जाकर गोली मार देता है। इसके बाद भी राकेश ने साहस दिखाकर उससे दबोचने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सके थे।
ये भी पढ़ें – Agra: मोबाइल चोरी होने के बाद युवक कर बैठा ये गलती, लगा एक लाख रुपये का झटका